*गुरुवर हमको तारों टीकमगढ़ पधारो*

* , टीकमगढ़ श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन
2 अप्रैल दिन बुधवार 20 25 से 11 अप्रैल, तक स्थान 1008 श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में होने जा रहा है
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया की
समस्त दिगंबर जैन समाज के विशेष निवेदन पर 108 मुनि श्री विलोक सागर जी महामुनि राज 108 विवोध सागर जी महाराज जो अभी संत भवन कटरा मोहल्ला बड़ा बाजार झांसी उत्तर प्रदेश में विराजमान है उनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है एवं टीकमगढ़ अगवानी के संकेत एवं दिशा निर्देश मिल रहे हैं धर्म प्रभावना समिति एवं जैन समाज के अनेक सदस्य झांसी महाराज जी से निवेदन करने पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया एवं टीकमगढ़ बिहार करने करने की अनुमति मांगी क्योंकि टीकमगढ़ में विधान का कार्यक्रम होना है
यह समस्त कार्यक्रम सकल दिगंबर जैन समाज एवं प्रबंध कारणी समिति नया मंदिर जी के सानिध्य में होना है निवेदन करने वालों में निम्न जैन शामिल रहै निर्मल मस्तापुर ,ज्ञानचंद जैन, अरुण जरावली, दीपू संजय (मंगल सेठ) अंतू मस्तापुर, देवेंद्र मस्तापुर, सार्थक जैन राजेंद्र जैन वेद मंदिर ,अरुण पटवारी ,अंकित जैन ,प्रवीण जैन ,डिंपल, विजय बडमारी, नवीन जैन, अरविंद जैन, नरेंद्र जनता
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand