टीकमगढ़धर्ममध्यप्रदेश
*सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में जैन कॉलोनी मंदिर में हुआ भक्तामर पाठ का आयोजन*
टीकमगढ़ स्थित दिगंबर जैन कॉलोनी मंदिर मऊ चुंगी,में भक्तांबर पाठ का आयोजन डॉ नरेंद्र जैन होम्योपैथि चिकित्सा अधिकारी के सेवानिवृत्ति होने के उपलक्ष्य में कराया गया
समाजसेवी नरेंद्र जनता ने बताया की जैन समाज एवं धर्म प्रभावना समिति व सोशल ग्रुप द्वारा साल, श्री फल भेंट कर बधाइयां दी
जनता जी ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य प्रक्रिया है और सभी की होती है सेवा काल में आपके द्वारा किए गए सभी सरायनी कार्य आपके प्रेम और वत्सल का प्रतीक होता है
इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने व पुरुष शामिल रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand