महरौनी, ललितपुर-
कीर्तिशेष पंडित स्वर्गीय नंदराम त्रिपाठी पंडा जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय पंडा कॉलोनी में बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया!
टूर्नामेंट के सुभारम्भ अवसर पर सर्वप्रथम पंडित सुखनंदन तिवारी की अध्यक्षता में पंडित लालाराम बाजपेई के मुख्यातिथ्य में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमे स्वर्गीय पंडित नंदराम त्रिपाठी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धांजलि दी, उक्त अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पंडित विनोद त्रिपाठी पंडा जी ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, श्रद्धांजलि सभा मे संतोष पडा, कमलेश पंडा, वेद प्रकाश मिश्रा, बृजेश पण्डा, डॉ वीरेंद्र बिरथरे,जगदीश पण्डा, अशोक पडा, सुबोध पंडा, बृजेश पंडा, सूर्यकांत त्रिपाठी,अभिषेक पंडा, स्वप्निल, आनंद पण्डा,ऋषि राज मिश्रा, अक्षय मिश्रा, कपिल, अमन, अंकित,आयुष, राजीव दुबे, प्रेम शंकर तिवारी, गजेंद्र सिंह बुंदेला, सौरभ, पूर्ण कांत, महेश पटेरिया, मनीष तिवारी, बलराम निरंजन, आदि उपस्थित रहे।
वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का समापन हुआ, फाइनल मैच में जूनियर क्लब ने सीनियर क्लब को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया फाइनल टीम के विजेता को नगद ₹2100 से भी पुरस्कृत किया गया, विजेता टीम के सभी खिलाड़ी नितिन गुप्ता, अभय यादव, आयुष त्रिपाठी, अक्षय मिश्रा, अंशुल राजपूत, अभि राजपूत, कृष्णकांत आदि सहित विशाल जन समूह उपस्थित रहा! टूर्नामेंट को सफल बनाने में निशांत गोस्वामी, अनुज दिक्षित, प्रभाकर मिश्रा, राहुल सेन, अतुल तिवारी, बृजेश सेन, राजेश दीक्षित, सत्यम राजा, हिमांशु पटेरिया, शिवाजी पटेल, रामगोपाल, कृष, अखिल, आदित्य जैन सम्यक जैन, अंशुल राजपूत आदि विशेष योगदान रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand