महरौनीशिक्षण संस्थानशिक्षा

*विक्रम बड़ोनिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी* के *अन्तर्गत शिक्षक मिलन समारोह एवम संगोष्टि,*

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के श्रीमती शीतल बड़ोनिया बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आज नये वर्ष के उपलक्ष में दिन बुधवार को शिक्षक मिलन समारोह एव शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विद्यायक
डॉ.बाबूलाल तिवारी एव उनके साथ केदारनाथ तिवारी शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि, के.के. भार्गव बुन्देलखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य श्री गुप्ता इंटर कॉलेज महरौनी, जितेन्द्र वैद्य शिक्षक, विनोद खरे शिक्षक, हेमंत तिवारी शिक्षक एव मजीत पठान शिक्षक आदि महानुभावों उपस्थित रहे, शिक्षक विद्यायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, श्री केदारनाथ तिवारी ,श्री प्रमोद कुमार बड़ोनिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एव पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियाl शिक्षक एमएलसी तिवारी जी एव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बड़ोनिया जी ने समस्त शिक्षकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीl संस्था की ओर से संस्था के प्रबंधक दुष्यंत कुमार बड़ोनिया,हिरदेश गोस्वामी शिक्षक राज्यपाल पुरुस्कृत,डॉ.के.के. सिंह प्राचार्य महाविद्यालय, सजल श्रीवास्तव ने समस्त मुख्य एव विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान कियाl कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दुष्यन्त नायक, अमित दुबे,जितेंद्र यादव,विजय शुक्ला, चाली राजा ,सूर्यकान्त नामदेव, आलोक बिरथरे, शरद सर,जयराम सर,सतेन्द्र सिंह,शिवानी प्रजापति, शिवानी तोमर ,कंचन अगरिया ,आकांक्षा दुबे, संध्या सिंह आदि का सहयोग रहाl कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रबंधक दुष्यन्त कुमार बड़ौनिया जी ने समस्त मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन संजय पांडे भारत ने कियाl

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button