*बुंदेलखंड प्रभारी बने सस्तोष घावरी , एवं भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा ,के बने जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे*

*————————–*
*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा रजि. जिला के तत्वाधान में दिनांक- 2/3/2025 को एक आवश्यक बैठक एवं मान्यवर दीना भाना साहेब जी, कि 97 वी जयंती के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भगवान महर्षि वाल्मीकि मन्दिर तालपुरा ,में किया गया*
*………………………………*
बैंठक में मुख्य अतिथि के रुप में
*वरिष्ठ समाज सेवी एवं अम्बेडकरी बिचारक मा. लक्ष्मीनारायण सौदे जी,एवं*
भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा भारत के *मुख्य संरक्षक/संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी, एवं* विशिष्ठ अतिथि- संस्था के *प्रदेश प्रभारी मा. बंटी करोसिया जी, एवं अति विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मा. जगदीश प्रसाद धारू जी, प्रदेश महासचिव मा. सन्तोष घावरी जी, रहे*
एवं बैठक कि अध्यक्षता कर रहे संस्था जिलाध्यक्ष श्री दिनेश खरे जी, ने की एवं बैठक का सफल संचालन *मण्डल उपाधयक्ष श्री सचिन वाल्मीकि ने किया*
बैठक में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तत्व में कहा कि वामसेफ के संस्थापक सदस्य मान्यवर दीना भाना साहेब और मान्यवर कांशीराम साहेब जी,ने और डी.के. खापर्डे साहेब ने मिलकर बामसेफ की स्थापना नही करते तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, को कोई नहीं जानता एवं समस्त वक्ताओं ने संबोधित में मान्यवर दीना भाना साहेब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला साथ ही
*संस्था के मुख्य संरक्षक मा. राजेन्द्र खरे जी, ने संगठन का विस्ता करते हुए मा. सन्तोष घावरी जी, को बुंदेलखंड प्रभारी बनाया गया एवं श्री सोनू पारोचे जी, को भा.वा. कल्याण महासभा का झांसी, जिलाध्यक्ष बनाया गया जिसमें समस्त पद अधिकारीयों ने नव नियुक्त बुंदेलखंड प्रभारी एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे जी, का फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया गया जिसमें सर्व श्री विजय टाक बहोरे जी, ओमकार जी, श्री अतर सिंह बाबू जी, रवि नरवारे अनिल नहार सहित निम्नलिखित पद अधिकारी सहित मौजूद रहे*
बैठक कि अन्त में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खरे जी, ने सभी का आभार व्यक्त किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand