उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेल झांसी खेल समिति के तत्वाधान में अन्तरशॉप टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल पेंटिंग संयुक्त एवं यार्ड के बीच खेला गया

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेलवे झांसी के तत्वाधान में आज दि. 11.02.2025 को एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच पेंटिंग संयुक्त एवं यार्ड के बीच खेला गया पेंटिंग संयुक्त ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए यार्ड ने 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना पायी पेंटिंग संयुक्त टीम से संजीव परिहार मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 18 बॉल में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की शानदार पारी खेली एवं तीन ओवर में 36 रन देकर 03 विकेट लिये वहीं श्री अमित थापक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल में 5 चौके और 01 छक्के की मदद से 32 रन बनाए एवं दो विकेट भी लिए, मोहम्मद अकील ने 24 बॉल में तीन चौके व दो छक्के की मदद से 36 रन की आक्रामक पारी खेली वही दो विकेट भी झटके यार्ड शॉप की तरफ से स्वर्ण ने 15 वालों में 25 रन, ललित 18 वालों में 20 रन और कप्तान द्वारा जुझार रुपारी 30 बॉल में 33 रन बनाएं , यार्ड शॉप से प्रणव मिश्रा ने तीन विकेट झटके, व विपिन व केशव को दो – दो सफलताएं ही मिल सकी प्रतियोगिता का प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच पेंटिंग संयुक्त ने 24 रनों से जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच श्री सुनील पाठक मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया किया गया मैच के अम्पायर भूमिका श्री जे.पी.सिंह, कुनाल गोस्वामी ने निभाई स्कोर श्री जीतेन्द्र शर्मा, मोहम्मद इसरार एवं सचिन शिवहरे स्कोरिंग रहे एवं नितेश गुप्ता कार्यालय अधीक्षक जिन्होने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दि. 12.02.2025 को समय – 12ः30 बजे सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र इलेक्टिकल संयुक्त वर्सेस डब्ल्यू आर 4,5,6 के मध्य खेला जाएगा I

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button