बुढ़वार रोड स्थित काली माता मंदिर रिपटा पर क्षत्रिय खंगार समाज की बैठक हुई आयोजित
बुढ़वार रोड स्थित काली माता मंदिर रिपटा पर शैलेंद्र परिहार(जिलाध्यक्ष) की अध्यक्षता में क्षत्रिय खंगार समाज की बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे आने वाली *27 दिसंबर महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव जयंती* की रूपरेखा बनाई गई जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओ द्वारा अपना विशेष सहयोग देने की बात कही और जयंती को भव्यता के साथ व समाज को संघटित बनाने समाज बंधुओ द्वारा विस्तृत चर्चा हुई बैठक में बाबूलाल परिहार,विकास परिहार, नरेंद्र परिहार, माधव सिंह, बालवीर परिहार, धर्मेंद्र राय, अमित परिहार,संजू परिहार, शिवम परिहार, विष्णु परिहार,अभिषेक परिहार,अरुण खंगार, बृजेंद्र सिंह, दीप सिंह, रोहित परिहार,गोलू परिहार, अजीत सिंह, राजेश परिहार, प्राण सिंह, राजेंद्र परिहार, नीरज परिहार अभिषेक परिहार आदि मौजूद रहे
*पत्रकार सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड