सदर sdm एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सौपा ज्ञापन विषय नगर पालिका दवारा सेप्टिक टैंक के निर्माण के कारण नझार्ड बाजार में वाहनों के ऑवागमन में परेशानी हेतु
सविनय निवेदन हैं कि नझाई बाजार अन्दर क्षेत्र में जहाँ पर अस्थायी कूड़ा घर है व स्वामी विवेकानन्द पार्क भी है उसके बगल में नगर पालिका द्वारा सेप्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण के बाद वाहनों के आवागमन में असुविधा होगी। क्योंकि जो भी वाहन नझाई बाजार के जीण के बाद वाहनों कैंपस जाने के लिए मुड़ने हेतु इसी जगह पर आता है और इस सेप्टिक टैंक के निर्माण के बाद वाहन यहां से मुड़ नहीं पायेगा।
श्री मान जी से निवेदन हैं कि यहां पर थोक व्यापारियों की बहुत सारी दुकाने हैं जो कि लगभग 50 वर्षों से अपना व्यापार कर रहे हैं श्री मान जी से निवेदन है कि यह सेप्टिक टैंक जिस जगह पर बन रहा है उससे लगभग 10 से 12 फुट आगे की तरफ बनाया जाये जिससे की गाडियों के आवागमन में कोई परेशानी न हो।
इस विषय में रात्रि लगभग 10 बजे 13/11/2014 को हम सभी दुकानदारों ने ठेकेदार को कहा था कि यह गड्ढ़ा 10 से 12 फीट आगे खोदा जाए क्योकिं इस स्थान से हमारी सारी गाड़ियाँ मुड़ने आती हैं। श्री मान जी पूरे नझाई बाजार के अन्दर यही एकमात्र स्थान जहां से गाड़ियों को मुड़ने एवं वापस जाने के
लिये जगह मिलती है।
निवेदन है कि जिस स्थान पर यह सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा है उसी स्थान पर नगर पालिका ने जबरन कूड़ा का डम्प बनाया हुआ है जो कि लगभग 20 साल से है इस कड़ा-घर की वजह से यहाँ जानवरों का चौबीस घंटे जमावडा बना रहता है जिससे अनहोनी का आशंका बनी रहती है।
निवेदन है कि यहां पर दो बार कूड़े का उठान भी नगर पालिका दुवारा ही होता है लेकिन बगल में जो थोक सब्जी मण्डी है उसका सडागला कूड़ा यहां पर चौबीसों घंटे फेंका जाता हैं जिससे यहां पर दिन भर सडांध आती है व गम्भीर बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है।
: मौके पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने आकर युवा जिलाअध्यक्ष अंकुर सानू बाबा ने बात की और व्यापारी ने अपनी बात eo साहब को अपनी बात रखी जिस पर उन्होंने व्यापारियों को अस्वस्त किया की व्यापारियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आयेगी
निवेदन है कि हमारी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाये व कूड़ा-घर के ऊपर एक सीसी टीवी कैमरा भी लगवाया जाये। श्री मान जी से निवेदन है कि आप स्वयं समय निकालकर इस समस्या को देखने की कृपा करें श्रीमान जी की अति कृपा हो
ज्ञापन पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा,निमीष जैन पोचू
रितेश सिंघई
देवकुमार जैन
नरेंद्र जैन
सुनील जैन
रोहित साहू
दीपक जैन एक दर्जन से अधिक व्यापारिओ के हस्ताक्षर थे
:
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड