उत्तर प्रदेशकानपुरशिक्षण संस्थान

गुलमोहर विद्यालय में दा अनफोरगेटेबल 2024 का हुआ आयोजन

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) केशव नगर स्थित गुलमोहर विद्यालय में दा अनफोरगेटेबल 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया वही प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम मुख्य अतिथि के रूप में रहे वहीं विद्यालय के संस्थापक प्रमोद जायसवाल ने आए हुए अतिथि का माल्यार्पण का स्वागतवंदन किया गया। प्रधानाचार्या अमिता तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जी,चेयरमैन प्रमोद जायसवाल,प्रबंध निदेशक रोहित जायसवाल,शोभित जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया है वही आप लोग देख रहे की अभिभावकों तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिको से खचाखच भरा हुआ मैदान तथा दूधिया रोशनी से नहाया हुआ पूरा विद्यालय अद्भुत छटा बिखेर रहा था वहीं सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने विघ्न विनायक गणपति प्रस्तुति करके गणेश जी आहवान से कार्यक्रम का आगाज किया। वही रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित सी-शेल के नन्हे उत्पादों ने अपने अभिनय एवं नृत्य से उपस्थित लोगों का भाव विभोर कर दिया उनकी करताल ध्वनि से पूरा का पूरा वातावरण गूंज उठा। वही बूंद बूंद बने लहर गीत ने उपस्थित जन समुदाय को झूमने के लिए विवश कर दिया। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका गिगलिंग ग्रुबर्स ने लोगों का मन हो लिया एवं मिडिल विंग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत सर ने लोगों को भक्ति से ओत प्रोत कर दिया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद जायसवाल तथा मुख्य अतिथि श्री राम जी द्वारा प्रनीता अकेडमिक अवार्ड से दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृष्णा शुक्ला एवं 12वीं की छात्रा तनिष्का जायसवाल के साथ सभी 32 विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि प्रदान करी वही नर्सरी से कक्षा 11वीं तक की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निर्देशक रोहित जायसवाल एवं शोभित जयसवाल ने प्रनीता अकेडमिक अवार्ड प्रदान किया लोगों ने तालियां जमकर बच्चों का उत्सवर्धन किया वही इस अवसर पर अमिता तिवारी,आभा त्रिपाठी,अर्चना द्विवेदी,दीपा शर्मा,मिनाक्षी मिश्रा,प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह,सुमित राय,राघवेंद्र सिंह,शिव वर्मा,विपिन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*IPL 2025 का सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button