उत्तर प्रदेशकानपुरधर्म

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान मंदिर ( कॉच वाला ) का 14 वां वार्षिकोत्सव

कानपुर,दर्शनपुरवा स्थित श्री हनुमान मंदिर (कॉच वाला) का 14वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है जो एक दिसम्बर शाम 5 बजे से शुरू होगा जहां शहर के सभी जनप्रतिनिधि,विधायक व पुलिस अधिकार मौजूद रहेंगे। वही सर्वराकार के०जी० गुप्त ने बताया कि जहां मंदिर ढाई 300 साल पुराना है जो कि आपस पास के एरिया हनुमान मंदिर (कांच वाला) के नाम से प्रसिद्ध है। हनमान जी महाराज भक्तो की मनोकामना पूरी करते हैं। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी भव्यता से मनाया जा रहा है। मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा हनुमान जी का श्रृंगार जहाँ व विषये आकर्षण फूलो की होली एवं प्रख्यात भवन गायत प्रदीप श्रीवास्तव के श्रीमुख से संगीतमय भजन संख्या का आयोजन व डा० डी० देवराय विशेष प्रस्तुत दी जाएगी। जिसमें आप सब सपरिवार आमंत्रित है। वही इस प्रेस वार्ता में ट्रस्टी गिरधारी लाल गुप्त,सचिन आनन्द शुक्ला,देवी प्रसाद गुप्त,विध सचिव एड० अनिल कुमार चतुर्वेदी,मीडिया सचिव अश्वनी दीक्षित,संगठन सचिव तपस्या यादव,विशाल सैनी आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button