महरौनी पुलिस द्वारा 7 वांछित वारंटियों को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया,
महरौनी, ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर बांछित वारंटियों अभियुक्तगणों की तलाश हेतु निरीक्षक निर्भयचन्द्र थाना प्रभारी कोतवाली महरौनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में भ्रमणशील के दौरान नफर वारण्टी अभियुक्तगण वारण्टी संजू पुत्र मुकलाल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम नैनवारा 778/18 सर0 बनाम विक्रम पारा 452/323/504/506 आईपीसी सम्बन्धित न्यायालय एसीजेएम महरौनी ललितपुर एवम सुनील पुत्र हरीराम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम खितवास थाना महरौनी सामु० 1847/16 मर० बनाम सुनील धारा 279/337/304A आईपीसी थाना महरौनी सम्बन्धित न्यायालय एसीजेएम महरौनी तथा ब्रजेन्द्र पुत्र शेरसिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम भौरदा थाना महरौनी को सम्बन्धित न०मु० 813/18 सर० बनाम ब्रजेन्द्र धारा 60(1) EX ACT थाना महरौनी सम्बन्धित मान० न्यायालय एसीजेएम महरौनी तथा भजन पुत्र भगवानदास उम्र करीब 30 वर्ष तथा करन पुत्र नाथूराम उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण मुहत्ता लुहरयाना कस्बा व थाना महरौनी को सम्बन्धित मु0न0 1319/17 सर0 बनाम भगवानदास धारा 147/148/354/452 आईपीसी थाना महरौनी सम्बन्धित मान० न्यायालय एसीजेएम महरौनी को तथा वारण्टी अभियुक्त जगभान पुत्र सुन्दा उम्र करीब 59 वर्ष निवासी ग्राम भैरा थाना महरौनी सम्बन्धित न०पु० 103/19 सर० बनाम जगभान धारा 447/434 आईपीसी थाना महरौनी सम्बन्धित मानाः न्यायालय एमीजेएम महरौनी को तथा अभियुक्त वारण्टी नन्हेराजा पुत्र किशोर सिंह ठाकुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम पैरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर सम्बन्धित न०मु) 659/19 सर) बनाम ननोराजा धारा 60(1) EX ACT थाना महरौनी सम्बन्धित मान० न्यायालय एसीजेएम महरौनी को
वारण्टीगण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये माननीय सम्बंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयचन्द्र, नि. निखिल मलिक चौकी प्रभारी कस्बा महरौनी,
नि. साबिर अली चौकी प्रभारी खितवास, नि. भूपेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कुम्हेंडी, नि. अनुज कुमार, नि. गुलाम फरीद, हे. का. राधवेन्द्र सिंह, का० सचिन सैलानी, का. दिलीप सिंह, का० दयानन्द,
हो.गा. रामजी सहाय थाना महरौनी शामिल रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand