टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्ममडावराललितपुर

कस्बा मड़ावरा के राकेश जैन 8मई को इंदौर में लेंगे मुनि दीक्षा, कस्बे की जैन समाज द्वारा निकाली गयी दीक्षार्थी की विनोली यात्रा,जगह जगह किया गया स्वागत

मड़ावरा : कस्बा मड़ावरा जो कि धर्मनगरी के नाम से विख्यात है यहां ऊंचे ऊंचे मंदिर तो है ही साथ ही यहां के जैन समुदाय से संयम पथ पर निकले संत भी कस्बे के नाम को चार चांद लगा रहे हैं।
कस्बा मड़ावरा निवासी पेसे से फोटोग्राफर राकेश जैन ख़ुटगुवां वाले जो कि आम जीवन में बेहद सरल व मृदुभाषी रहे और कर्मपथ पर अपने भरे पूरे परिवार जिसमें दो लड़के एक लड़की व धर्मपत्नी ,बहुएं उनका सबका कर्तव्य निभाते हुए वर्ष 2019 से धर्म पथ पर बढ़ते रहे इन्ही दिनों कस्बे में पधारे मुनि सुप्रभ सागर जी का उनपर ऐसा प्रभाव हुआ कि वो उनके साथ ही चल निकले लगभग 5वर्ष तक मुनिसंघ के साथ संयम रूपी साधना करते हुए वर्तमान में इंदौर म प्र में विराजमान पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर जी के मंगल आशीर्वाद से मुनि सुप्रभ सागर जी के कर कमलों से दिनांक 8मई को दीक्षा प्राप्त करने जा रहे हैं इसके पूर्व दीक्षार्थी राकेश जी का कस्बे की जैन समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया गया साथ ही एक भव्य विनोली यात्रा जो कि नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पुराना बाजार से निकाली गयी गाजे बाजे व डीजे की मधुर धार्मिक स्वर लहरियों के साथ विनोली यात्रा में सुसज्जित घुड़बघ्घी पर दीक्षार्थी राकेश जी को बिठाया गया जो कि कस्बे की गलियों से होते हुए महावीर विद्याविहार तक ले जायी गयी इस दौरान जैन समाज द्वारा अपने अपने घरों के सामने दीक्षार्थी राकेश जी की गोद भराई कर स्वागत सम्मान करते हुए उनके पुण्य भावों की अनुमोदन की गयी यात्रा के महावीर विद्याविहार पहुंचने पर उपस्तिथ श्रद्धालुओं द्वारा दीक्षार्थी राकेश जी के साथ बिताए अपने अपने अनुभवों का व्याख्यान किया तत्पश्चात मंच पर सम्पूर्ण समाज एवं दीक्षार्थी के परिवार जनों द्वारा गोद भराई की रश्म की गयी इस दौरान भारी संख्या में सकल दिगम्बर जैन समाज एवं जैनेत्तर समाज के श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button