अन्नपूर्णा धाम में श्री शतचण्डी महायज्ञ संत समागम, कल निकलेगी कलश यात्रा जगतगुरू स्वामी कृष्णगिरि महाराज के मार्गदर्शन में श्रीश्री विद्यासिद्धि महानुष्ठान की तैयारियां पूर्ण

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम गनगौरा टोरिया के माँ अन्नपूर्णा धाम में श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीश्री विद्यासिद्धि महाअनुष्ठान श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ अनुष्ठान जगतगुरु स्वामी डा० कृष्णगिरि महाराज की प्रेरणा मार्गदर्शन में श्री 1000 अम्बा परा अम्बा जगदम्बा माँ भगवती एवं श्री हनुमान जी महाराज की अनुकम्पा से यज्ञीय अनुष्ठान 20 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 6 मई तक चलेगा जिसमें प्रख्यात संतों का संत समागम रहेगा। आयोजन की मुख्य कलश यात्रा ग्राम गनगौरा तालाव से 28 अप्रैल को शुरू होकर अन्नपूर्णा धाम पहुंचेगी।
धर्माचार्य जगतगुरू स्वामी कृष्णगिरि महाराज ने धार्मिक अनुष्ठान को कल्याणकारी बताते हुए इससे संसारिक जीवन की आदि व्याधि से मुक्ति होती है जिसमें संत महात्माओं के सत्संग का लाभ मिलेगा साथ ही निकटवर्ती धर्मालु समाज को पुण्य का मौका रहेगा। यज्ञाचार्य के रामकिंकर त्रिपाठी ने श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्री विद्यासिद्धि महानुष्ठान की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा ग्राम गनगौरा टोरिया से अन्नपूर्णाधाम के लिए 28 अप्रैल को सायं 4 बजे निकलेगी जिसके लिए अपरान्ह 3 बजे कलशयात्रा में सम्मलित होने के लिए शहर के सर्वेश्वरधाम, नृसिंह मंदिर, चण्डीमाता मंदिर एवं तुवन मंदिर से वाहनों की व्यवस्था रहेगी। निधर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अप्रैल को मण्डप प्रदेश, पीठादिपूजन अर्चना प्रारम्भ एवं बी मदभागवतकथा महापुराण, १ मई से ग्रहाहुति व हवन प्रारम्भ एवं नई को पूर्णाहुति प्रसाद एवं कन्या भोज होगा। यज्ञ के दौरान सायं 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का लाभ धर्मालुजनों को मिलेगा। महायज्ञ अनुष्ठान में श्री चण्डी पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर चन्देश्वर गिरी महाराज, श्री महंत बलरामपुरी महाराज कुआतला, श्री महामण्डलेश्वर रामगोपाल दास महाराज मल्लाहरगढ़, महंत गंगादास जी महाराज नृसिंहमंदिर, महंत रामलखनदास जी महाराज तुवनमंदिर, महामण्लेश्वर राष्ट्रीय अध्यक्ष खाटूश्याम श्री महाकाल अखाडा रावल बाबा, धर्माचार्य महंत अनिल प्रकाश जी महाराज, साध्वी देवी श्वेताम्बरा जी सहित अनेक संतों का समागम रहेगा।
आयोजन की व्यवस्थाओं को वहादुरसिंह मडवारी, बल्लन राजा टोरिया, रामसेवक प्रधान गनगौरा, रानूराजा प्रधान जैरवारा, रामसिंह पूर्व प्रधान गनगौरा, रतनसिंह गुजरातन, दयाराम रावागढ़, मंगलसिंह चौहान नैगाव वाले, प्रतापसिंह जैरवारा, खिलानसिंह मढ़वारी संतोष नारायण शर्मा, राजेश साहू, पवन जैन शिवाजी, सुनील शर्मा, अक्षय अलया, रमेश राठौर कृष्णकान्त सोनी पत्रकार, कौशल किशोर गोस्वामी, महेश पटैरिया, रविशंकर राठौर, मनोज जैन पत्रकार, मनविन्दर कौर रितू समाधिया, वीरेन्द्रजैन सोनू, जगदीश गोस्वामी, दयाराम रावगढ़, गिरीश गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, लक्ष्मी नारायण साहू, संजय गुप्ता, आनंद पटैल, धनीराम मिर्चवारा, प्रदीप गोस्वामी पुष्पेंद्र राजा बुन्देला, संजूराजा क्षत्रिय, देवीशंकर कटारे, पुनीत नगायच, अशोक राजपूत अतल सिंह, मुन्ना लाल सोनी, रामसिंह यादव जिजयावन अतल सिंह, देशपतसिंह, लखनसिंह राजपूत सक्रियता से संचालित कर रहे हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand