अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरललितपुरललितपुर पुलिस
*ललितपुर नेहरू नगर मैं अवैध रूप से बिक रही शराब विक्रेता को नेहरू नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ललितपुर : मीडिया द्वारा प्रसारित बच्चा जेल के सामने नेहरू नगर में अवैध शराब की बिक्री की खबर के संबंध में जानकारी एवं विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त नीरज अहिरवार पुत्र स्वर्गीय रघुवर दयाल उम्र 38 वर्ष मूल निवासी ग्राम मिरुवन महा थाना ठठिया जनपद कन्नौज हाल निवासी बालचंद अहिरवार के किराए के मकान में सोनी टायर वाली गली मोहल्ला नेहरू नगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को पुलिस चौकी नेहरूनगर द्वारा 17 अदद देशी शराब रसभरी मार्का के टेट्रापैक के साथ बुढवार तिराहा नेहरू नगर से गिरफ्तार तक आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है । आख्या। सादर सेवा में प्रेषित है ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand