*जनपद ललितपुर थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा पाँच नफर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी मड़ावरा श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा पाँच नफर वारंटी अभि0 क्रमशः1. त्रिलोक पुत्र धरम उम्र करीब 38 वर्ष, 2- अमर सिंह पुत्र फूलसिंह उम्र करीब 46 वर्ष निं0गण ग्राम डोंगराखुर्द थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0 371/14 धारा 498 आईपीसी व ¾ डी.पी. एक्ट थाना मडावरा ललितपुर, 3- सम्मर सिंह पुत्र हरीसिंह उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम डोंगराखुर्द थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0805/18 धारा 352/504/506 IPC थाना मडावरा ललितपुर, 4- अरविन्द नामदेव पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 40 वर्ष नि0 कस्बा व थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित SST 48/2018 धारा 354(a)/376(AB) आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना मडावरा ललितपुर, 5- चतरा पुत्र भूरे उम्र करीब 61 वर्ष नि0 ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0 292/14 धारा 323/504 IPC थाना गिरार ललितपुर को दिनांक 17.03.2025 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*वारण्टी/ अभियुक्तों का नाम पता –*
1. त्रिलोक पुत्र धरम उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम डोंगराखुर्द थाना मडावरा जनपद ललितपुर
2. अमर सिंह पुत्र फूलसिंह उम्र करीब 46 वर्ष नि0 ग्राम डोंगराखुर्द थाना मडावरा जनपद ललितपुर ।
3. सम्मर सिंह पुत्र हरीसिंह उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम डोंगराखुर्द थाना मडावरा जनपद ललितपुर ।
4. अरविन्द नामदेव पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 40 वर्ष नि0 कस्बा व थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
5. चतरा पुत्र भूरे उम्र करीब 61 वर्ष नि0 ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाले टीम के अधि0/कर्म0गण*
1.उ0नि0 चन्द्रपाल थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
2.उ0नि0 प्रवीण गिरि थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
3.उ0नि0 सोनू कुमार थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
4.हे0का0 शैलेन्द्र सिंह थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
विज्ञापन