उत्तर प्रदेशललितपुर

जल संस्थान द्वारा नेहरू नगर में‌ लगाया गया जलकर जलमूल्य का वसूली कैम्प

मोहल्ला नेहरू नगर के वार्ड नम्बर 3 में जल संस्थान के अधिशाषी अभियन्ता शिवराज सिंह वर्मा जी के दिशा निर्देश अनुसार नेहरू नगर के वार्ड नम्बर 3 में मां कात्यायनी माता मन्दिर के पास जल संस्थान द्वारा जलकर जलमूल्य का वसूली कैम्प लगाया गया जिसमें जल संस्थान के कर्मियों ने घर घर जाकर व कैम्प में जलकर व जलमूल्य की आठ हजार पांच सौ अठासी रुपये की वसूली की एवं मोहल्लेवासियों को जागरूक करते हुये कहा कि सभी लोग समय से अपना अपना जलकर जलमूल्य जमा कर दे जिससे लोगों को आगे किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े जल संस्थान के इस वसूली कैम्प में दशरथ सिंह, शिवम् उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button