उत्तर प्रदेशनगरपालिका ललितपुरललितपुर

पार्षद ने किया नई सड़क निर्माण का विधीवत शुभारंभ

मोहल्ला सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर एक के पार्षद सोन सिंह उर्फ सोनू भईया ने सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर एक में नैन्सी गार्डन के आगे टांसफार्मर के पास सलीम खांन के मकान से राहुल के मकान होते हुये पार्वती के मकान तक सीसी सड़क व दोनो तरफ नाली के निर्माण कार्य का पार्षद सोन सिंह उर्फ सोनू भईया ने अपने हाथो से अगरबत्ती लगाकर, नारियल फोड़कर, मिष्ठान बंटवा कर नया सीसी सड़क डलवाने के कार्य का विधीवत शुभारंभ किया


इस मौके पर इस गली के निवासी भी उपस्थित रहे इस गली के निवासियों ने नया सीसी रोड डलने के लिये अपने वार्ड पार्षद सोन सिंह उर्फ सोनू भईया के कार्य की काफी सराहना की इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button