पीडीए को मजबूत बनाने का लिया संकल्प सपा जिलाध्यक्ष बोले 2027 में पूर्ण बहुमत से बनाएंगें सपा सरकार
ललितपुर। तालबेहट ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ननौरा एवं गौराकलां में सपाईयों ने पीडीए चौपाल लगाई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी ज्योति सिंह लोधी मौजूद रहीं। वहीं पीडीए का पर्चा घर घर पहुंचाया गया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह का जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीडीए जनचौपाल के माध्यम से गांव गांव तक समाजवादी पार्टी की सकारात्मक सोच और भाजपा द्वारा आम जनता के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार की तस्वीर से अवगत कराने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नये नये तमाम कानून बना दिये, जिससे हर आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि इनकी हर योजना केवल धन कमाने और आम जनता का खून चूसना है। भाजपा सरकार रोजी रोटी रोजगार की बात नहीं करेगी केवल जाति धर्म की बात करके अपना उल्लू सीधा करती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपाई पिछड़ा के घर जायेंगे तो अगड़ा और दलित की बुराई करेंगे और जब दलित के घर जायेंगे तो पिछड़ा और अगड़ा की बुराई करेंगें। भाजपा केवल हिन्दू मुस्लिम की बात करके मानवता का जहर घोलने का काम कर रही है। भाजपा झूठों की पार्टी है। भाजपा किसानों, युवाओं, महिलाओं की विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी धोखेबाज पार्टी को हटाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी को जिताकर एक मजबूत सपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव डा. शिशुपाल सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष मक्खन कुशवाहा, प्रमोद इमलिया, नरेंद्र सिंह राजपूत, राघवेंद्र सिंह लोधी, राजेश पठारी, पुष्पेंद्र सिंह बसवा, हरिसिंह जिजयावन, गोविंद यादव, अरशद मंसूरी, सहरोज खान, धर्मेंद्र लोधी, नीरज अहिरवार, रघुवर रजक, राममनोहर, लक्ष्मीनारायण झा, अकबर खान, रामपाल सेन, रामनिवास लोधी, छोटेलाल सहरिया, बुंदेल यादव, राकेश यादव, संजू, रंजीत, मनोज यादव, गब्बर यादव, राजकुमार, बलराम, हरिराम, अयोध्या, राजाराम, घनश्याम आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand