उत्तर प्रदेशमडावराललितपुर

बार एसोसिएशन मड़ावरा की बैठक हुई संपन्न सर्वसम्मति से बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग किये जाने का प्रस्ताव हुआ पारित

मड़ावरा ललितपुर। बार एसोसिएशन मड़ावरा की बैठक संरक्षक दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।आगामी बार एसोसिएशन मड़ावरा का चुनाव की तिथि बाद में अलग से घोषित की जाएगा।

बैठक में संरक्षक , दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव एड , अध्यक्ष बृजलाल साहू एड , पुष्पेंद्र सिंह तोमर एड , रमेश पाल एड ,शीलचंद अहिरवार एड ,भरत सिंह एड , जयराम सिंह पटेल एड ,नूर निजाम एड ,चिंतामन वर्मा एड , रामकिशोर गंधर्व एड , प्रमोद चतुर्वेदी एड , अशोक कुमार निरंजन एड , विजय अहिरवार एड, अजय सिंह एड , संतोष सिंह एड , महेश परिहार एड , नितेंद्र सिंह एड , सुनील रजक एड , कपिल दुबे एड , आदि बार सदस्यगण मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button