उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली मतदाता शपथ व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित*

जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने की उद्देश्य से उप जिलाधिकारी महोदय तहसील पाली आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी पाली सोनम एजाज़ ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन हम सब की पुकार है वोट देना अधिकार है, नहीं चाहिए दारू नोट हम सब मिलकर देंगे वोट , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, सुबह सवेरे वोट दे आओ वोटर आईडी संग ले जाओ, जाति पर ना धर्म पर वोट डालेंगे कर्म पर आदि से स्लोगन नारों के साथ कुरयाना वार्ड, मैंनमार्केट,सेंट्रल बैंक बस स्टैंड तक रैली निकाल कर नगर वासियों को जागरुक किया फिर दीप प्रज्वलन करते हुए उप जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और सभी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और छात्र-छात्राओं ने नाटक भाषण गीत आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित किया उप जिलाधिकारी पाली में छात्र-छात्राओं को बताया कि आप अपनी घर और पास पड़ोस में सभी को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें क्योंकि सही मतदान नहीं देश के भविष्य का निर्माण कर सकता है

और ऐसी प्रतिनिधि का चुनाव करें जो हमारे हर सुख दुख का साथी बने और अपने क्षेत्र का उज्जवल विकास करें तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी पाली उदयभान गौतम प्रधानाचार्य शिव शरण शुक्ला मुकेश कुमार परिहार प्रवक्ता मोहम्मद अली उमेश मिश्रा जमुना प्रसाद गौतम अब्ररुद्दीन मालिक योगेश पाण्डेय रविंद्र कुमार ,दीपेशकुमार, नरेंद, अमित कुमार कृष्ण कुमार चौरसिया प्रमोद कुमार महेश राजपूत विकास बलराज सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक BLO और मतदाता मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में संयोजक के एल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button