उत्तर प्रदेशज्ञापनललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● प्रधानाध्यापिका की लापरवाही से बीईओ मुख्यालय ने सहायक अध्यापिका को किया अनुपस्थित ● जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षिका ने लगाई गुहार

(ललितपुर) प्रधानाध्यापिका द्वारा उपस्थिति पंजिका पर सहायक अध्यापिका की परीक्षा ड्यूटी न लिखने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नंदित गुप्ता ने विकास खंड जखौरा अंतगर्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसी की सहायक अध्यापिका को अनुपस्थित दिखा दिया।जिस कारण शिक्षिका मानसिक रूप से परेशान है। विकास खंड जखौरा अन्तर्गत
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका कविता साहू की 30 दिसंबर 2024 से विश्वविद्यालयीन परीक्षा ड् यूटी नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा के आदेशनुसान लगाई गई है।उक्त आदेशानुसार कविता साहू परीक्षा ड्यूटी कर रही हैं।जबकि प्रधानाध्यापिका सुषमा साध द्वारा उपस्थिति पंजिका एवं पत्र व्यवहार रजिस्टर पर उपस्थित कॉलम में परीक्षा ड् यूटी नहीं लिखा गया।बताते चलें दिनांक 20 जनवरी को विद्यालय में निरीक्षण हेतु पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नंदित गुप्ता ने विद्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय अभिलेख भी देखे।उन्होंने पत्र व्यवहार पंजिका व अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर मांगे।चूंकि प्रधानाध्यापिका के आकस्मिक अवकाश पर होने के चलते विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक खालिद खांन ने बीईओ को बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा उन्होंने केवल उपस्थिति पंजिका सौंपी गई है।उन्होंने अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर बीईओ मुख्यालय को दिखाया और इसके प्रभारी प्रधानाध्यापक खालिद खांन एवं अनुदेशक फिरोज खांन ने विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर शिक्षिका कविता साहू की नेहरू महाविद्यालय में परीक्षा ड् यूटी का आदेश दिखाया लेकिन आदेश दिखाने के बाबजूद एक न सुनी और उन्होंने कहा कि कार्यालय आकर मिलें। उन्होंने शिक्षिका कविता साहू को दिनांक 30 दिसंबर एवं 15 जनवरी से 20 जनवरी तक अनुपस्थित कर दिया है। जिस कारण शिक्षिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए प्रधानाध्यापिका एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

● संगठन ने बीएसए से की मुलाकात-

(ललितपुर) उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ(संबद्ध- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षिका के साथ हुए अनुचित व्यवहार की जानकारी से अवगत कराया। शिक्षिका के साथ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जानबूझकर अनुचित धनराशि प्राप्त करने एवं उत्पीड़न के उद्देश्य से उनकी कार्यशैली से अवगत कराया ।जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घोर लापरवाही के लिए संबंधित पर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आगे की रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन के लिए वाध्य होगा।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button