भाजपाभारतीय जनता पार्टीराजनीतिललितपुर

संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत झांसीपुरा में किया भ्रमण

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे “संविधान गौरव अभियान” के अंतर्गत आज अंबेडकर पार्क झांसीपुरा मोहल्ला में विचारगोष्ठी व भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर ने कहा है, कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया वह कतई बदलने वाला नही है। नविपक्ष बौखला गई हैं। विपक्ष के लोग संविधान के बारे में तरह -तरह की वार्तालाप कर रहे हैं। संविधान न बदलने वाला है, ना ही बदलेगा’। प्रमुख रूप से रजनी अहिरवार (जिला मंत्री भाजपा), राखी ताम्रकार,रामकली अहिरवार,पार्वती खटीक,डा तेजस्व श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह राजपूत (पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा),अमन सोनी(नगर अध्यक्ष पि मो),रामरतन राय (जिला मंत्री पि मो), रामेश्वर पाल सिमरिया,धमेंद्र राजपूत (नगर मंत्री),मनीष दुबे,लखन पाल,जानकी प्रसाद (पार्षद),रवि साहू (नगर महामंत्री), आदर्श करोसिया, मनोज पंथ, अजय रैकवार, बीड़ी मोर्या, दीपक सिघई, सचिन साहू, दीपक अहिरवार, भागवती अहिरवार, लक्ष्मी अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button