जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिसशिक्षण संस्थानशिक्षा

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देष के अनुपालन में आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को शीतलहर व कड़ाके की ठण्ड से बचाव हेतु जनपद के समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र संख्या-सी-785 दिनांक 07.01.2025 के द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2025 तक अवकाष घोषित किया गया था। वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर की स्थिति बनी हुयी है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत निर्देष के अनुपालन में जनपद के समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर दिनांक 18 जनवरी 2025 तक अवकाष घोषित किया जाता है। इस अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चांे की उपस्थिति आॅगनबाड़ी केन्द्रांे पर नही होगी, परन्तु समस्त आॅगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्रांे पर उपस्थित रहते हुए पोषण टैªकर एप पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों का पोषण टैªकर एप पर रजिस्टेªषन, ड्राई राषन वितरण, वजन तथा गृह भ्रमण सहित समुदाय आधारित गतिविधियांे एवं अन्य शासकीय कार्यो का निष्पादन पूर्व की भाॅति किया जायेगा।
यह आदेष तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
£Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button