शिव मन्दिर पर खंगार क्षत्रिय समाज की बैठक का हुआ आयोजन। 27 दिसम्बर को धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाई जायेगी महाराजा खेत सिंह जू देव की जयन्ती
तुवन मन्दिर से महाराजा खेत सिंह जू देव की गाजे बाजे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
इलाइट चौराहा के पास स्थित शिव मन्दिर पर खंगार क्षत्रिय समाज की एक बैठक शिवम् परिहार की अध्यक्षता में की गई जिसमें 27 दिसम्बर को महाराजा खेत सिंह जू देव की जयन्ती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से गाजे बाजे के साथ मनाये जाने की रुपरेखा तैयार की गई और शिवम् परिहार ने यह भी बताया कि महाराजा खेत सिंह जू देव की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ सुबह नो बजे तुवन मन्दिर से निकाली जायेगी जिसमें समस्त खंगार क्षत्रिय समाज बन्धुओं से निवेदन किया गया कि 27 दिसम्बर को सुबह नो बजे तुवन मन्दिर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये फिर इसके बाद शिव मन्दिर पर भगवान भोलेनाथ का बड़े ही विधी विधान व मन्त्रोंच्चार से पंडित जी द्वारा अभिषेक व हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा फिर इसके बाद तीन बजे से सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन होगा सुन्दर काण्ड पाठ के बाद भव्य धार्मिक भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम चलेगा इसके बाद भोग प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न होगा इस बैठक में शिवम् परिहार, इन्जिनियर सनत सिंह परिहार,राजेश परिहार, वासुदेव परिहार बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान, विवेक परिहार,एडवोकेट रिक्की राय,धीरज सिंह परिहार, ठाकुर कुवर अजीत सिंह,राम परिहार, अर्जुन परिहार, अनिल परिहार, राहुल परिहार,सागर परिहार, मनीष सिंह परिहार, मानस सिंह परिहार,प्रमोद परिहार,करन परिहार,हरिओम परिहार,गणेश परिहार (भैसाई),राजा सिंह ( बरखिरिया), प्रकाश,विकास परिहार,पारस परिहार,आकाश परिहार,पवन परिहार, शक्ति परिहार, देवेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand