महरौनी, ललितपुर-
महरौनी सपीपस्थ ग्राम निवारी में यूपी- एमपी बॉर्डर पर जिला पंचायत का जर्जर विशालकाय बोर्ड हवा के झोंके से टूट कर आधी सड़क पर पड़ा, कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका!
बोर्ड लोहे- चद्दर से निर्मित है और आधा बोर्ड टूट कर सड़क पर गिर गया है, यह मार्ग दो जिलों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिस मार्ग से हजारों वाहन दिन रात सफर करते है रात्रि में दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों को बिल्कुल भी नही दिखाई देगा, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, या फिर किसी वाहन पर ही बोर्ड गिर सकता है, स्थानीय ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारी से जल्द बोर्ड का इंतजाम करने की अपील की है,
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand