*रोहित यादव पर बीडीओ बिरधा ने शिकायत की जांच के दौरान किया दबाव डालने का प्रयास।* *बीडीओ ने कहा था अख़बारों और तुम्हें ब्लॉक के सभी अधिकारियों की तनख्वाह का देना होगा हर्जाना – रोहित यादव*
ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम मादौन में शहजाद नदी पर पुल के पास पिचिंग पर घाट निर्माण कार्य की मनरेगा द्वारा स्वीकृति हुई थी वहीं रोजगार सेवक और प्रधान द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से कार्य कराया जा रहा था जिसका रोहित यादव ने वीडियो बनाया और वायरल करते हुए बुधवार को शिकायत दर्ज कर दी जिसकी जांच के लिए गुरुवार को बीडीओ बिरधा और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकायत कर्ता पर दबाव बनाने के लिए बीडीओ ने कहा कि तुम्हे (शिकायत कर्ता को) और जिन अखबारों ने खबर लगाई है उन्हें हमारे अधिकारियों की तनख्वाह का भुगतान करना पड़ेगा। जिसकी शिकायत मंगलवार को रोहित यादव ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर और मण्डलायुक्त झांसी से की और जांच कर कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
रोहित यादव – बीडीओ बिरधा ने शिकायत की जांच में न केवल दबाव बनाया बल्कि मेरी उपेक्षा भी की है। ग्राम मादौन में शहजाद नदी के पुल के पास पिचिंग एवं घाट निर्माण का कार्य स्वीकृत है जिसके उद्देश्य से रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन चलाई गई थी। मैं डीएम और सीडीओ साहब से अपील करता हूँ कि बीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की करें।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand