उत्तर प्रदेशललितपुर

*प्रिंस राठौर को पंजाब बठिंडा में किया गया सम्मानित*

ललितपुर से प्रगति रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर को मानव हित में रक्तदान के क्षेत्र मे किए जा रहे कार्य के लिए पंजाब के बठिंडा में हेल्प फॉर निडि फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मानवता बचाओ पुरस्कार से प्रिंस राठौर को सम्मानित किया गया जिसमें
से प्रिंस राठौर ललितपुर इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष प्रिंस राठौर प्रमुख सदस्य सुरेन्द्र कुशवाहा सहित सम्पूर्ण भारत के विभिन्न हिस्सों से महान रक्तदाताओं और रक्तविरंगनाओं को भी सम्मानित किया गया संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हेल्प फॉर निडि फाउंडेशन के आनंद जैन को सफर आयोजन की शुभकामना बधाई दी और आभार व्यक्त किया प्रगति रक्तदान सेवा समिति सरंक्षक डॉली राजे बुंदेला महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्चना जयसवाल मंत्री अनिल राठौर महामंत्री विकाश साहू उपाध्यक्ष लोकेंद्र राठौर और संस्था के सभी पदाधिकारीयो सहित सदस्यों ने सम्पर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से अध्यक्ष प्रिंस राठौर को शुभकामनाएं व बधाई दी।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंचे दोनों शिक्षक*
*ग्रामीणों ने बुलाया पुलिस को*
*हद तो तब हो गई जब पकडने आई में से पुलिस कर्मी ही निकला नशे में*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button