उत्तर प्रदेशललितपुर

*भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है_ बजरंग सेना*

ललितपुर: बजरंग सेना संगठन की टीम जिला ललितपुर से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की हिंदू जोड़ों यात्रा में शामिल होने के लिए ललितपुर से छतरपुर रवाना हुई
पूरी जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर ने बताया कि पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा 21 नवंबर से 29 नवंबर तक हिंदू जोड़ो यात्रा निकल जा रही है जिसमें संपूर्ण भारत से देश-विदेश से सभी सनातनी हिंदुत्व वादी विचारधारा के लोग इस यात्रा में समर्थन के लिए भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की भावना से इस यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं यात्रा में
विभिन्न झांकियां लाखो आदि पैदल घोड़ा हाथी आदि सभी शामिल है…

जिला संगठन मंत्री संजू सेन बुढ़वार ने यात्रा को भारत की सबसे बड़ी पैदल यात्रा ऐतिहासिक यात्रा बताई जिसका उद्देश *जाति वाद की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई को पूरा करना है

जिला संयोजक खुसाल समैया ने बताया कि इस यात्रा से हिंदुओ को संगठित और एकता में एक मजबूत बल मिलेगा.!!
बजरंग सेना संगठन से यात्रा में प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर,जिला मुख्य सलाहकार विकास सोनी,जिला संयोजक खुसाल समैया,जिला उपाध्यक्ष आदेश तिवारी,संजू सेन बुढ़वार,मोनू तिवारी टोरिया तहसील अध्यक्ष,कविता पस्तोर जिला प्रभारी महिला मोर्चा,अजय दुबे,गीता पटेल जिला उपाध्यक्ष,आशा दुबे,छाया गोश्वामी,संजय सिंह लोधी जिला संगठन महामंत्री,नरेंद्र कुशवाहा जिला सह मंत्री,आदर्श दुबे नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा,मोहित राजपूत ग्राम पंचायत अध्यक्ष कुआतला,पुष्पेंद्र राजपूत,नरेंद्र राजपूत,मोहित विश्वकर्मा,आदि सभी सदस्यगण शामिल होने गए.
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button