उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

विहिप ने हुतात्मा दिवस पर किया 14 यूनिट रक्तदान रामजन्मभूमि आंदोलन के कारसेवकों का हुआ सम्मान

ललितपुर।विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के सयुक्त तत्वावधान हुतात्मा दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 14 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में झांसी विभाग संगठन मंत्री सोमेन्द्र जी, बजरंग दल के प्रांत सह-संयोजक शुभम कौशिक, विहिप जिलाध्यक्ष नवल किशोर सोनी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेन्द्र सिंह तथा डॉ श्रुति सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मंचासीन अतिथियों ने भगवान श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर 1990–1992 के दौरान ललितपुर से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से सहभागी रहे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सम्मानित कार्यकर्ताओं में अवधविहारी उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामरतन माली, भागसिंह राजपूत, अक्षय अलया,अरविंद सिंघई , छक्कीलाल साहू, प्रीतम यादव, अंतरिक्ष आगरा, दिनेश संज्ञा, अजय जैन ‘साइकिल’ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
वक्तव्य में झांसी विभाग संगठनमंत्री सोमेन्द्र जी ने कहा 1990 से 1992 के दौरान जब श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन अपने उत्कर्ष पर था, तब अनेकों कार्यसेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन वीर कार्यसेवकों पर चली गोलियों ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज को झकझोरा। आज का यह रक्तदान शिविर उन सभी हुतात्माओं को नमन करने का प्रतीक है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया,उसी के परिणामस्वरूप आज श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण संभव हुआ है। हमें उन हुतात्माओं के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए समाजसेवा और राष्ट्रसेवा के कार्यों में अग्रणी रहना चाहिए।

रक्तदान शिविर में बजरंग दल के 14 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, वहीं 50 कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण कराया, जिन्होंने आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शामिल प्रान्त मिलन केन्द्र प्रमुख देवेन्द्र गंगेले, विभाग संयोजक विजय रैकवार, जिलाकोषाध्यक्ष प्रमोद साहू, जिला सह मंत्री ध्रुव साहू, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख डग्गी राजा जैरवारा, नगर अध्यक्ष संजय जैन, नगर उपाध्यक्ष नरेन्द्र पाठक, नगर सहमंत्री नितिन फेब्रिकेशन,जिला संयोजक संजू ग्वाला, जिला सुरक्षा प्रमुख आलोक जैन,जिलासहसुरक्षा अंशुल झा,नगर संयोजक विनीत तिवारी,नगर सह संयोजक सुमित कुशवाहा, नगर बलोपासना प्रमुख शुभम कुशवाहा, नगर विद्यार्थी प्रमुख मोहित रैकवार, राकेश रैकवार, निक्की रैकवार,राहुल कोरी,विक्रम अहिरवार,विजय चौरसिया, दशरथ कुशवाहा आनंद झा, राजीव कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन जिला सहमंत्री सियाराम राजपूत ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button