24 समौशरण विधान पूर्ण होने पर निकाली नगर गजरथ परिक्रमा एवं विशाल शोभा यात्रा जिसमें 108 सौम्य सागर महामुनि राज 108 जयंत सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ

*
टीकमगढ़ शहर के मानस मंच राजेंद्र पार्क में 24 समो शरण महामंडल विधान  नगर गजरथ महोत्सव परिक्रमा एवं विश्व शांति महायज्ञ  दिनांक 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चल रहा है
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 24 समौशरण विधान पूर्ण होने पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई
     इस समोशरण विधान  की यात्रा   दोपहर 2:00 बजे से मानस मच  राजेंद्र पार्क से  प्रारंभ होकर स्टेट बैंक चौराहा, पपौरा चौराहा,  ताल दरवाजा हवेली रोड, कटरा बाजार, मेंन मार्केट, सिंधी धर्मशाला से वापस मानस मंच पहुंची
 जनता जी ने बताया कि इस समौशरण  विधान यात्रा का अनेकों जगह स्वागत हुआ जिसमें प्रमुख रूप से विधायक यादवेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की  जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत सुशीला राजपूत गोपाल राय एवं अभय प्रताप सिंह अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा की एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने पहले सड़क पर झाड़ू लगाई फिर महाराज श्री को नमस्ते निवेदित किया पूर्व विधायक राकेश गिरी महेश गिरी साथ में थे और आरती उतारी समस्त पत्रकार आरएसएस के अनेक कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं श्री राम  भक्त के अनेक सदस्य, मुस्लिम समाज के अनीश खान पार्षद ,व मानवीय संवेदना समिति के इरफान खान मनीराम कठैल ने
  स्वागत किया एवं  स्वागत का क्रम जारी रहा
इस गजराज महोत्सव का विशेष आकर्षण का केंद्र 18 महिला रेजीमेंट एवं 6 पुरुष रेजीमेंट अपने-अपने ड्रेस कोर्ट में जुलूस में प्रदर्शन कर रहे थे
इस  समोसारण विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ  यात्रा में सबसे आगे बैंड, फिर 16 धर्म  ध्वजा, हाथी पर धर्म ध्वजा, एवं धर्म चक्र फिर  बग्गी पर पंडाल उद्घाटन करता  मुकुटभद्र राजा 24 समोसरण जिन्हें प्राप्त हुए थे  वह रथ में सवार हुए  उसके बाद अष्टकुमारियां ,32 मुकदबद्ध राजा ,फिर डीजे ,18 महिला रेजिमेट अलग-अलग ड्रेस कोड में अपनी  पस्थितियां दे रही थी ,सामान्य इंद्राणी, राजस्थान बैंड, ,चक्रवर्ती व चक्रवर्ती का हाथी ,सौधर्म इंद्र  कुबेर , ध्वजारोहण करता ,पंडाल उद्घाटन करता स्वागत अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में जनमानस लोग शामिल हुए एवं नगर निरीक्षक पूरे पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले थे लगभग चार किलोमीटर लंबा एक विशाल जुलूस शांतिप्रिय रूप से  निकाला गया फिर महाराज श्री के प्रवचन हुए महाराज श्री ने कहा कि कल हमारा बिहार होना है पूरे जिले वासियों के लिए हम उन्नति सुख,  और समृद्धि की कामना करते हैं और पूरा शहर एक परिवार के रूप में  रहे यही टीकमगढ़ की धारा कोई साधारण धरा नहीं है यह बहुत बड़ी पुण्य की धारा और धर्मात्मा की नगरी है  पूरी नगरी संपन्नता को प्राप्त हो सभी इसी प्रकार धर्म मार्ग से जुड़े रहें यही आशीर्वाद दिया है
    और बाद में  जिन्होंने 24 समौशरण में से एक-एक समोशरण लिया था वह अपने-अपने श्रीजी भगवान को वापस मंदिर ढोल नगाड़ों के साथ एवं भगवान की गीत गाते हुए  अपने-अपने मंदिर  में विराजमान किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690
 
				



