महासभा ने वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा का सम्मान किया

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय अशोक चौधरी जी के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष वाल्मीकि जितेन्द्र कागरे के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि जयंती आयोजक समिति के अध्यक्षो का पगड़ी पहनाकर पटका उड़ाकर पुष्प बर्षा करते हुए जय जय वाल्मीकि जी के गगनभेदी उद्घोष के साथ भव्य स्वागत सम्मान करते हुए वाल्मीकि समाज के प्रभुतत्वजनो का भी इस मौके पर भव्य सम्मान किया।
सर्वप्रथम गोविन्द चौराहे पर विगत बर्षो कि भांति नगर निगम जयंती अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश दद्दा नंदनपुरा जयंती आयोजक समिति पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं तालपुरा जयंती अध्यक्ष श्री मुकेश करोसिया जी को 21 किलो कि फूलो कि माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।
इन मौको पर राष्ट्रीय प्रवक्ता कवि हरिशंकर वाल्मीकि,राष्ट्रीय सह सचिव संजय वाल्मीकि, जिला महामंत्री महेन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष गौतम हँसारिया, जिला उपाध्यक्ष महेश सिहोतिया,जिला कोषाध्यक्ष सतीश चौधरी,जिला सचिव रुपेश खरे,
जिला संगठन मंत्री मिथुन राय बगगन, जिला सचिव अनिल हवालदार,जिला संयुक्त सचिव अमित घावरी,जिला मिडिया प्रभारी धीरज चौहान,जिला सह मिडिया प्रभारी रवि चंदेल,महानगर महामंत्री अरविंद्र अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे अंत मै महानगर अध्यक्ष राकेश करोसिया ने सभी को भव्य आयोजन कि बधाई एवं शुभकामनायें दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690