संघ शताब्दी वर्ष – संघ कार्य का विस्तार और सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय पुनर्जागरण का लक्ष्य-मनोज टाटा

तालबेहट : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवमयी स्थापना के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर मां भारती की सेवा को परम ध्येय मानकर कार्य करते है
पिछले 100 वर्षों में न केवल भारतीय समाज के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भी अनमोल योगदान दिया है। संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक ने अपनी निष्ठा, संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा के साथ भारतीय संस्कृति, गौरव और राष्ट्र की सेवा में अविरत कार्य किया है। संघ का यह शताब्दी वर्ष अतीत की उपलब्धियों के उत्सव के साथ ही भविष्य के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का अवसर भी है। यह विचार संघ के विभाग प्रचार प्रमुख श्री मनोज टाटा ने
तालबेहट खण्ड के मंडल बनगुवा के ग्राम मऊ में पथ संचलन के पश्चात् अपने उद्बोधन में कहीं।
सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम मऊ में पथसंचलन निकाला गया जिसमें स्वयंसेवक बंधु गणवेश में उपस्थित रहे।
संघ से सह खण्ड संघ चालक भगवत नारायण पटेरिया जी, विभाग से शिव चरण साहू जी,खण्ड प्रचारक अमित जी,खण्ड कार्यवाह रितिक दुबे जी,सह खण्ड कार्यवाह कृष्णमूर्ति जी,खण्ड शारीरिक प्रमुख दीपक जी,जनार्दन जी,नितेश जी,राजेंद्र जी,नरेंद्र जी,मुन्ना जी,राहुल जी,दिव्यांश जी,रोहित जी,चंचल जी,राहुल जी, देवेंद्र दुबे जी,मलखान जी,सुजीत जी अंश जी,अमित ओर भी अधिक संख्या में स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690