टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डनगरपालिका ललितपुरराजनीतिललितपुरसमाजवादी पार्टी

टूटी सड़कें, जाम नालियां और अंधेरी गलियों की शिकायतों से गूंजी जनता की आवाज जनसंपर्क के दौरान नीलम आशीष चौबे को मतदाताओं ने खुलकर बताईं अपनी समस्याएं, प्रत्याशी ने दिलाया विकास करने का भरोसा

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती नीलम आशीष चौबे ने बुधवार को कसाई मंडी, महावीरपुरा, चौबयाना, सरदारपुरा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने उनसे खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
जनता ने बताया कि शहर में सड़कों की बदहाली, जल निकासी की समस्या, स्ट्रीट लाइटों की खराबी और साफ-सफाई की लचर व्यवस्था से वे परेशान हैं। कई वार्डों में नालियां जाम हैं और बरसात के दिनों में पानी घरों तक भर जाता है।
मतदाताओं ने कहा कि नगर पालिका की उदासीनता के कारण शहर की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। प्रत्याशी नीलम आशीष चौबे ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और कहा कि वह जनता के सहयोग से नगर की तस्वीर बदलने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि “हम जनता के बीच से हैं, जनता की समस्याएं हमारी अपनी समस्याएं हैं। विकास और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता होगी।”

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने साइकिल प्रतीक के समर्थन में वोट देने की अपील की है। इस दौरान हरीबाबू शर्मा, आल्हा प्रसाद निरंजन, रामदास श्रोतीय, गीता मिश्रा, सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयाराम रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, नगराध्यक्ष अभि जैन खजुरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, रोहित कुशवाहा, आरिफ कुरैशी, सिकंदर मंसूरी, उपेन्द्र राजा, ज्योति सिंह लोधी, मकरंद किलेदार, भजनलाल कुशवाहा, गिरधारी यादव, कीरत यादव, रामप्रताप सिंह, शत्रुघ्न यादव,अजय तोमर, महेंद्र पनारी, बहादुर अहिरवार एड, रेशू चौबे, राजू चौबे, रानू तिवारी, मुरारी कुशवाहा, विशाल राठौर, अभय चौबे, कुलदीप पाठक, अभिषेक मिश्रा, नवनीत किलेदार, भरत यादव, राममूर्ति तिवारी, मुकेश रजक, अजय तोमर, गौरव विश्वकर्मा, हरिसिंह यादव जिजयावन, अरशद मंसूरी, भजनलाल कुशवाहा, बलवंत सिंह राजपूत, प्रमोद कुशवाहा, राकेश रजक, नेहा तिवारी, रामनरेश दुबे, ह्रदेश मुखिया, मोंटी शुक्ला, अंकित यादव, शशिकांत दीक्षित, पंकज हुडैत, विधाकांत मालवीय, रविकांत दीक्षित, राजेश झा, सोनू शुक्ला, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, राजेश यादव, शरद यादव, संजय ग्वाला पूर्व पार्षद, रोहित राठौर पूर्व पार्षद,अनवर खान, रोबिन यादव, परवेज पठान, राजेश यादव, अरशद मंसूरी, अभय दुबे धवारी, गौरव विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह राजपूत, आरिफ कुरैशी, भरत डोंगरा, मूरत सिंह यादव, शहरोज खान, सोन सिंह डुलावन, राजेन्द्र यादव, राजेश यादव जय गुरुदेव, बृजेंद्र तालाबपुरा, चारू सतभैया, बिट्टू यादव, नवनीत किलेदार, रवि मिश्रा, रोबिन यादव जिजयावन, अनवर खान, विक्की रजक, संजीव ढिमोले, अखलाक मंसूरी, प्रमोद इमलिया, कीरत सिंह यादव, मयंक प्रताप सिंह, अमन साहू, संजीव चौरसिया, बलवंत सिंह राजपूत, अमन साहू, अजय कुशवाहा, अमित कुशवाहा, असलम खान, संजीव ढिमोले, शैलेन्द्र यादव शांति नगर, कृष्णकांत तिवारी, मुकेश रजक पूर्व पार्षद, अमित साहू, रफीक अली, शिवाकांत, अनिल अहिरवार, ओवेश खान, विनीत मालवीय, मुरारी कुशवाहा, अनुभव तिवारी आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button