जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर

●जैन शिक्षक सामाजिक समूह की शिक्षक संगोष्ठी हुई आयोजित – ●बच्चों को भारतीय संस्कृति की सीख दें शिक्षक -आचार्य निर्भय सागर

● “समाज में शिक्षक की भूमिका विषय” पर संगोष्ठी आयोजित-

(ललितपुर) नगर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटा मंदिर में चातुर्मासरत वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज के ससंघ पावन सानिध्य एवं जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पूर्व आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज, आचार्य श्री अभिनंदन सागर, आचार्य विपुल सागर, जैन शिक्षक सामाजिक समूह के प्रेरणाश्रोत समाधिस्थ आचार्य ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जवलित किया।कार्यक्रम के पूर्व मंगलाचरण जैन शिक्षक सामाजिक समूह के अध्यक्ष जितेंद्र जैन’राजू’ ने किया।तत्पश्चात वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज का पाद प्रक्षालन, पूजन जैन शिक्षक सामाजिक समूह के शिक्षकों
एवं दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने किया।जबकि आचार्य श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य समूह की शिक्षकाओं को प्राप्त हुआ।जैन शिक्षक सामाजिक समूह के पदाधिकारियों ने वर्णी जैन इंटर कालेज के ललितपुर के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त प्रवक्ता पं० सुरेशचंद्र शास्त्री को शाल,श्रीफल,
माला पहनाकर विशेष सम्मानित किया।तत्पश्चात दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने समूह के शिक्षक,शिक्षिकाओं का सम्मान किया।संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज ने कहा कि आज वर्तमान के समय में आवश्यकता है शिक्षकों को बच्चों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दें।जिससे भारतीय संस्कृति जीवंत रहे।शिक्षक,शिक्षिकाएं विद्यालयों में बच्चों को नैतिक शिक्षा के संस्कारों की शिक्षा दें जिससे बच्चे संस्कारवान बनें।द्वितीय सत्र में इस
“समाज में शिक्षक की भूमिका विषय” पर संगोष्ठी में शिक्षक,शिक्षिकाओं ने विचार व्यक्त किए।इस दौरान जैन पंचायत के अध्यक्ष डां० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन,संयोजक सनत जैन खजुरिया,मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन,देवोदय तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल,शीलचंद्र जैन अनौरा,अखिलेश जैन गदयाना,चुनाव अधिकारी राजकुमार सराफ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश नजा,
आडीटर एड०धन्य कुमार जैन,पं०पवन जैन,
प्रबंध समिति सदस्य पारस मनया,अटा मंदिर प्रबंधक मनोज जैन बबीना,अजय जैन,
अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र प्रबंधक मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन,अशोक जैन दैलवारा,पवन
जैन बाबा,अजित जैन गदयाना,आनंद जैन
भागनगर,अशोक उमरिया,दिलीप चौधरी,प्रतीक इमलया,अमित जैन,जैन शिक्षक सामाजिक समूह के संरक्षक देवेंद्र जैन,धीरेंद्र जैन,सत्येंद्र जैन,राजेश जैन महरौनी,अध्यक्ष जितेंद्र जैन,मंत्री शीलचंद्र शास्त्री,संयोजक अंतिम जैन,कोषाध्यक्ष राहुल जैन,कार्यक्रम के संयोजक प्रफुल्ल जैन,
दीपक जैन,मीडिया प्रभारी राजीव बजाज,
पुष्पेंद्र जैन,रीतेश जैन,नितिन जैन,प्रतीक
लोहिया,अंकित मोदी,अमित जैन,प्रदुम्न जैन
,सचिन जैन,नितिन कडंकी,अमित जैन,
संजीव टडैया,अपूर्व जैन,आलोक मोदी,
मनोज जैन, विशाल जैन पवा,दीप्ति जैन,रागिनी जैन,सविता जैन,नीलम जैन,प्रियंका टडैया,सुप्रा टडैया,श्वेता सिंघई,डां० स्मिता जैन मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर संयोजक प्रफुल्ल जैन ने आभार जताया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button