उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

शहजाद नदी प्रस्तावित पुल की ऊंचाई और लंबाई को सीमित रखा जाये :- बु. वि. सेना =शहजाद नदी के किनारे बने नर्सिंग होम, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखते हुए किया जाये पुल निर्माण :- बु. वि. सेना

=पुल की अधिकतम ऊंचाई के कारण लोगों को होगी समस्या :- टीटू कपूर
= ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना की आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर शहर के बीचों बीच स्थित शहजाद नदी के प्रस्तावित पुल निर्माण की ऊंचाई से स्थानीय नागरिकों को होने वाली समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहजाद नदी के किनारे स्थित नर्सिंग होम, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखकर पुल निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि गोविन्द सागर बांध के पूरे गेट साइफन खुलने के जिस सर्वाधिक ऊंचाई तक बाढ़ का पानी आता हो पुल की ऊंचाई उसी के अनुरूप रखी जाना न्यायोचित होगा।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि नदी के पुल के बगल में मौजूद नर्सिंग होम में प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है तथा कई गम्भीर मरीज रोज ऐम्बूलेंस द्वारा लाये जाते हैं , पुल की सर्वाधिक ऊंचाई मरीजों को लाने ले जाने में बाधक सिद्ध हो सकती है। इसके अलावा इसी पुल के समीप कई धार्मिक स्थल मौजूद है तथा पुल की ऊँचाई और लंबाई लोगों को पूजापाठ करने में बाधक बन सकती हैं। अत: बु. वि. सेना जिला प्रशासन से मांग करती है कि शहजाद नदी के पुल निर्माण में पुल की ऊँचाई और लंबाई का ध्यान रखा जाये।अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी।
बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, कदीर खां , फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप साहू , प्रेमशंकर गुप्ता , विनोद साहू , गफूर खां , प्रदीप पंडित , नंदराम कुशवाहा , सुधीर धानुक , प्रमोद कुमार , आशाराम नगेले , काशीराम , राजीव साहू , प्रमोद , खुशाल बरार , रोहित कुमार जगदीश , पर्वत ,भैय्यन कुशवाहा , रवि रैकवार , राजाराम अहिरवार , हनुमत पहलवान , रामस्वरूप , जगदीश झा , विनोद चन्देल साहिद अली , भैय्यन कुशवाहा , पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला, मंगल सिंह, बलराम, खुशाल बरार , प्रदीप साहू , कामता भट्ट , आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button