जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डटीकमगढ़
*सिद्ध चक्र महामंडल विधान के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी घट यात्रा*

टीकमगढ़ शहर के 1008 जैन नया मंदिर जी में दिनांक 05 .10 .25 से 14.10 .25 तक सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन होने जा रहा है
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के प्रारंभ में दिनांक 05.10.25 को दोपहर 1:00 बजे से घट यात्रा निकाली जाएगी जो नया मंदिर जी से नगर भवन चौराहा ,कटरा बाजार, जवाहर चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, वासदेव चौराहा, छोटी देवी जी , से नया मंदिर जी वापस होगी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690