*भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाए जाने पर हुई बैठक संपन्न*

*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि.) , के तत्ववाधान में जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे , के निज निवास स्थान थाना प्रेमनगर तलैया मोहल्ला झांसी,मैं दिनांक – 28/9/2025 को बैठक की गई! बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला संरक्षक मा.बाबूलाल नरवारे , ने की बैठक का सफल संचालन संस्था के जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे जी,ने किया एवं संगठन के तत्वाधान में पिछले 6 वर्षों से निरंतर भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में थाना प्रेम नगर के पास में प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है! जिसमें बैठक के उपरान्त निर्णय लिया गया है, की हर वर्ष की भांति इस बर्ष 7 अक्टूबर 2025 में भी! भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा झांसी, द्वारा भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण कार्यक्रम थान प्रेम नगर के पास में, किया जाएगा,जिसमें संगठन के समस्त पद अधिकारीयों ने विचार व्यक्त किए एवं बड़ चढ़कर भागीदारी देने का निर्णय लिया!*
एवं बैठक में आगामी कार्यक्रम वाल्मीकि समाज के *मेधावी छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावक के सम्मान समारोह पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई!* साथ ही! दिनांक -22/8/2025 को *भा.वा. कल्याण महासभा के प्रदेश प्रभारी मा. रवि कुमार बंटी करौसिया , द्वारा भारत के यशस्वी रक्षामंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी,से मुलाकात की एवं समाज की समस्याओं को लेकर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा (मांग पत्र में) प्रमुख रूप से भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित किया जाए!* जिस पर माननीय *रक्षामंत्री जी, द्वारा माननीय मुख्यमंत्री,(उ.प्र.)* को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र भेज दिया गया है! एवं *14 सूत्रीय में से हमारी एक मांग भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित किया गया!* जिसमें संगठन के *प्रदेश प्रभारी मा. रवि कुमार बंटी करौसिया जी, द्वारा समाज कि समस्याओं को लेकर आपने ऐतिहासिक कार्य किया हैं, जिसमें संगठन के समस्त पद अधिकारीयों ने प्रदेश प्रभारी जी, को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बहुत – बहुत बधाई दी एवं सहरना की* एवं बैठक की अन्त में सभी का आभार व्यक्त महानगर अध्यक्ष सोनू पवार ,ने किया इस अवसर पर *सर्व झांसी, मण्डल उपाध्यक्ष सचिन वाल्मीकि , जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय बग्गन जी, जिला महासचिव रवि नरवारे, जिला प्रभारी अनिल नाहर , जिला सचिव देविन्द गौहर,सक्रिय सदस्य सुरेश पवार जी,सक्रिय सदस्य नरेन्द्र कड़रे जी, दक्ष पारोचे,सहित उपस्थित रहे!*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690