उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में कक्षा -5 की मोनिका बनी एक दिन की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत लगवाये 20 से अधिक पौधे

ललितपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत आत्म निर्भर बालिका एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में कक्षा -5 की छात्रा मोनिका एक दिन की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका बनी। सुबह प्रार्थना राष्ट्रगान प्रतिज्ञा पीटी व्यायाम की क्रियाएँ विभिन्न बच्चों के माध्यम से संपन्न करायी।  सामूहिक मौखिक कक्षा के बाद स्टाफ में संतोष कुशवाहा को कक्षा-8 संध्या को कक्षा-7 विशाल जैन को कक्षा-6 नरेन्द्र प्रताप सिंह को कक्षा-4 हाकम सिंह को कक्षा-3 अनीता तिवारी को कक्षा-2 एवं विनीता कुमारी को कक्षा-1 आवंटन के साथ मोनिका ने कक्षा-5 को संचालित किया एवं सभी के सहयोग से एक माँ पेड़ के नाम अभियान में 20 वृक्षों को रोपित कर इको क्लब पर पंजीकृत किया। मध्यावकाश में सबसे पहले मिड डे मील के भोजन को चखा फिर बच्चों को वितरित कराया।

कक्षा संचालन में सभी बच्चों को मोनिका ने हिंदी में सुलेख, गणित में भाग-गुणा, हमारा परिवेश में छायादार, फलदार, औषधीय और सजावटी वृक्षों की जानकारी दी। संस्कृत में एहि-एहि वीर रे… एवं अंग्रेजी में डोंट गिव अप… को श्यामपट्ट पर अंकित कर सस्वर वाचन कराया। जिसमें ऋषिका, नभ्भिका, वैशाली, दीक्षा, अंजली आदि छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा। वन्देमातरम गायन के साथ मोनिका ने विद्यालय छुट्टी की घोषणा की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button