निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज का दीक्षा दिवस सोल्लास सम्पन्न

ललितपुर। श्री दिगंबर जैन सुधा सागर कन्या इंटर कॉलेज में निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज का 43 वां दीक्षा दिवस विद्यालय प्रांगण में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस महोत्सव में दिगंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, देवोदय तीर्थ क्षेत्र देवगढ़ कमेटी अध्यक्ष अनिल जैन अंचल,समाज श्रेष्टी शीलचंद अनोरा, अखिलेश गदयाना, महेंद्र मयूर,राजेंद्र जैन थनवारा , प्रफुल्ल कुमार जैन,संजीव जैन, सन्मति गांधी,अशोक जैन उमरिया दिलीप चौधरी, सुरेश बडेरा, वीर चंद्र जैन सराफ, पंकज जैन मोदी,श्रीमती वीणा जैन,अनीता मोदी,सीए रचना जैन, अनिल जैन मामा भांजा, श्रेयांश जैन गदयाना,प्रभात जैन लागोन द्वारा पूरे भक्ति भाव से मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज का पूजन किया गया।
इस अवसर पर जूनियर स्तर एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा मेहंदी एवं आरती सजाओ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना जैन, रजनी सक्सेना, पुष्पाजैन, मीना जैन सुषमा जैन सोनम जैन, कीर्ति झा, अस्मिता सेन, अक्षय जैन ,सुरेंद्र झा, शुभम झा, विजय कुमार जैन,श्रीमती रजनी सक्सेना, रुचि हुंडेत,अंजलि जैन, चंचल , रजनी जैन, अमृता जैन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार जैन द्वारा किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690