किसानों की खाद की आपूर्ति को लेकर मचा हाहाकार :- बु. वि. सेना खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी, जिम्मेदार अधिकारी मौन : टीटू कपूर

बु. वि. सेना द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय कंपनी बाग में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
=
ललितपुर। आज विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी के विरोध में कंपनी बाग में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
इस मौके पर ललितपुर समेत पूरे प्रदेश में खाद की कमी और अन्नदाता किसानों में मचे हाहाकार को लेकर गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पूरे प्रदेश में अन्नदाता किसानों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। जमाखोर जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं तथा जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ललितपुर उ. प्र. का सबसे पिछड़ा और संसाधन विहीन जिला है। यहाँ की आजीविका का मुख्य साधन कृषि और कृषि पर आधारित व्यवसाय है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पिछले दो माह से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 75 फीसदी किसानों ने खरीफ की बुआई नहीं कर पायी तथा जिन 25 फीसदी किसानों के किसी तरह बुआई कर भी ली तो उनकी फसल अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद की किरण अब आने वाली रबी की फसल पर नजर आ रही है इसलिए वो अभी से खाद बीज के इंतजाम में लग गये हैं। परन्तु खाद के नाम पर अन्नदाता किसानों को निराशा मिल रही है।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय संज्ञान लेकर खाद की आपूर्ति शीघ्र ही सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश हो जायेगी
इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, महेन्द्र अग्निहोत्री, जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक , कदीर खां, हनुमत हलवाई ,नंदराम कुशवाहा, रामस्वरूप, रति राम, लल्लूसिंह, खेमचंद कुशवाहा, सचिन कुमार, रामकुमार, राहुल राजपूत, रामेश्वर, मानसिंह राजपूत, मनोज पटेल, कमल विश्वकर्मा, प्रेमशंकर गुप्ता, आर्यन रजक, संजय विश्वकर्मा, सोवरनसिंह राजपूत, श्रीराम, अमरसिंह बुन्देला , पुष्पेन्द्र सिंह , लालचंद रजक, श्रीराम, भजनलाल, बलराम, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, गफूर पेन्टर, रवि रैकवार एड. रूपसिंह , सुरेश झा, रामसहाय राठौर, देवेन्द्र राजा, सुखबीर सिंह , खुशाल बरार, आनंद सेन, तखत सिंह, राम सेवक,विकास राजा, परमार सिंह, प्रकाश, बलवीर सिंह, दीपक सेन , भरत पटेल, कैलाश, विनोद साहू, जगदीश झा, विकास आनंद सेन , संजू मिस्त्री , प्रदीप राठौर , बब्लू साहू , प्रदीप साहू , आशाराम गौरव विश्वकर्मा, कामता भट्ट सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690