“अपहरण कांड के खुलासे पर नाराहट पुलिस का किया स्वागत””

नाराहट /जनपद ललितपुर के थाना नाराहट में बीते सप्ताह हुई व्यापारी के अपहरण कि घटना का पुलिस द्वारा जल्द खुलासा करने पर कस्बे के लोगों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोगों द्वारा कहा गया कि इस घटना से जहां व्यापारी सहित सभी लोग डरे हुए थे। कि दिन दहाड़े व्यापारी के साथ अपहरण कि घटना को अंजाम दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा और घटना का पर्दाफास किया जाएगा। पुलिस ने अपनी टीमें गठित कर जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए दिन रात एक की और घेराबंदी करना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजीव सिंह बेस के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण गिरी, उप निरीक्षक वीरेंद सिंह, उप निरीक्षक गौरभ तोमर, कांस्टेबिल योगेश सिंह,प्रमेंद्र भदौरिया, सुजीत पटेल, विक्रम की टीम जब धर पकड़ पर थी, तो उसी समय शनिवार सुबह पुलिस को एक अपाचे गाड़ी पर तीन बदमाश आते देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जान जोखिम में डाल ज़बाबी कार्यवाही की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। बाकि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कि इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और पुलिस की प्रशंसा हो रही है। इस कार्यवाही से लोगों ने राहत की सांस ली। जगह जगह चर्चा बनी हुई है कि पुलिस अगर ऐसे ही काम करे तो अपराधियों में डर बना रहेगा और कोई इस तरह की घटना करने के पहले सौ बार सोचेगा। स्वागत करने में पूर्व प्रधान दिलीप सोनी, नीतेश राठौर, बॉबी राजा बरेजा,राजू राजोरिया, नीतेश राठौर, पिंटू राजा,रामभरोसे कुशवाहा,कपिल पाठक, विशाल नायक, रघुवीर राठौर, राहुल घोष, पिंकू समाधियां,करण कुशवाहा,सोनू यादव, हल्के नन्ना,दीपक यादव, अनिकेत पांडेय,रामकुमार, भज्जू, राम सेन, रमेश, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690