प्रदीप कुमार जैन विश्व परिवार जैन जगत के सर्वोच्च सम्मान राजा श्रेणिक पत्रकारिता पुरस्कार से विभूषित।

ललितपुर । हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर धर्म नगरी महावीर नगर कोटा राजस्थान में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के मंगलमय सानिध्य में आयोजित जैन विचारकों की विशाल संगोष्ठी सम्मेलन में जैन समाज का सर्वोच्च सम्मान राजा श्रेणिक पत्रकारिता पुरस्कार से इतिहास में प्रथम बार प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के पूर्व सदस्य, गोलालारीय दर्शन पत्रिका के परामर्श प्रमुख एवं दैनिक विश्व परिवार रायपुर-झाँसी के संपादक श्री प्रदीप कुमार जी जैन को विभूषित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज समिति एवं गुरु आस्था परिवार कोटा, तपोभूमि उज्जैन व जैन पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। स्वतंत्र लेखक एवं विचारक विशाल जैन पवा ने बताया समाजसेवी धर्मश्रेष्ठी दानवीर श्री प्रदीप कुमार जी जैन विश्व परिवार का आदर्श व्यक्तित्व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इन्होने अपनी लेखनी और पत्रकारिता के माध्यम से धर्म प्रभावना करते हुए गुरु वाणी को जन-जन तक पहुँचाया है। समाज सेवा एवं तीर्थ क्षेत्रों के उद्धार में सराहनीय योगदान दिया एवं देव शास्त्र गुरु की सेवा में हमेशा अग्रणी रहे। इस उपलब्धि के लिए उन्हें श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पावगिरि प्रबंध समिति, गोलालारीय दर्शन परिवार, भारतीय जैन मिलन, अहिंसा सेवा संगठन एवं जैन शिक्षक सामाजिक समूह सहित विभिन्न संस्थाओं ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क
9455422423,9695121690