उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

शराब की आपूर्ति सुनिश्चित, परन्तु अन्नदाता किसानों की खाद की आपूर्ति अनिश्चित :- बु. वि. सेना खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी, जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर चढ़ा काला चश्मा : टीटू कपूर

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय कंपनी बाग में मानव श्रंखला बनाकर जताया विरोध

ललितपुर। आज विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी के विरोध में कंपनी बाग में मानव श्रंखला बना कर विरोध जताया।
इस मौके पर ललितपुर समेत पूरे प्रदेश में खाद की कमी और अन्नदाता किसानों में मचे हाहाकार को लेकर गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की आपूर्ति तो पूरी तरह सुनिश्चित चल रही है परन्तु अन्नदाता किसानों की खाद की आपूर्ति पूरी तरह से अनिश्चित चल रही है। अन्नदाता किसानों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। जमाखोर जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं तथा जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ललितपुर उ. प्र. का सबसे पिछड़ा और संसाधन विहीन जिला है। यहाँ की आजीविका का मुख्य साधन कृषि और कृषि पर आधारित व्यवसाय है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पिछले दो माह से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 75 फीसदी किसानों ने खरीफ की बुआई नहीं कर पायी तथा जिन 25 फीसदी किसानों के किसी तरह बुआई कर भी ली तो उनकी फसल अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद की किरण अब आने वाली रबी की फसल पर नजर आ रही है इसलिए वो अभी से खाद बीज के इंतजाम में लग गये हैं। परन्तु खाद के नाम पर अन्नदाता किसानों को निराशा मिल रही है।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय संज्ञान लेकर खाद की आपूर्ति शीघ्र ही सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश हो जायेगी
इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, महेन्द्र अग्निहोत्री, जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक , कदीर खां, हनुमत हलवाई ,नंदराम सोनी , पवन शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , पुष्पेन्द्र सिंह , लालचंद रजक, श्रीराम, भजनलाल, बलराम, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, गफूर पेन्टर, रवि रैकवार एड. रूपसिंह , सुरेश झा, रामसहाय राठौर, देवेन्द्र राजा, सुखबीर सिंह , खशाल बरार, आनंद सेन, तखत सिंह, राम सेवक,विकास राजा, परमार सिंह, प्रकाश, बलवीर सिंह, दीपक सेन , भरत पटेल, कैलाश, विनोद साहू, जगदीश झा, विकास आनंद सेन , संजू मिस्त्री , प्रदीप राठौर , बब्लू साहू , प्रदीप साहू , आशाराम गौरव विश्वकर्मा, कामता भट्ट सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर ‘ टीटू’
प्रमुख
बुन्देलखण्ड विकास सेना
ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button