गणपति बप्पा को अर्पित किया छप्पन भोग प्रसाद, एसडीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों ने उतारी आरती,

महरौनी, ललितपुर-
पंडा पुरा स्थित लिटौरिया बब्बा मंदिर प्रांगण में विराजमान गणपति बप्पा के दरबार में अच्छी खासी चहल पहल और रौनक बनी हुई है। श्रद्धालुजन बडे भावपूर्वक नियमित भाग लेकर धर्मलाभ उठा रहे हैं।
इसी क्रम में गणपति महोत्सव के अंतर्गत नौवें दिवस श्रद्धालुओ ने गणपति को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया । सायंकालीन बेला की आरती में नवागंतुक एसडीएम महरौनी रजनीश कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनियां, वार्ड पार्षद सुनीता अनिल शर्मा, अनूप कुमार अहिरवार, पवन जैन बजाज, नीलेश श्रीवास्तव लाला, सौरभ लखपति , लोकेन्द्र सिंह पिंकू राजा सहित कई गणमान्य जनों ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर एसडीएम रजनीश कुमार ने अपने उद्बोधन में गणेश महोत्सव की सफलता हेतु शुभकामनाये ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि हम आज भी अपनी संस्कृति को सहेज कर रखे है। ऐसे आयोजन धर्म प्रभावना बढ़ाने के साथ हमारी सामजिक एकता को बढ़ाने का कार्य करते है।
आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण कर जगत कल्याण की कामना की गयी।
रात्रिकालीन बेला में भजन निशा. कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री रामयश कीर्तन मंडली महरौनी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो की प्रस्तुति दी गयी और श्रोता देर रात तक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे। कार्यक्रम में पं. मुकेश नायक , विनोद कुशवाहा, राजू पेंटर , विक्रम राय , शैलेश चतुर्वेदी, सोनू पाठक , अमित नायक, दीपक तिवारी मोना, अमन तिवारी,ह्रदयेश गोस्वामी,सूर्यकांत त्रिपाठी, नाती राजा , सृष्टि नानू त्रिपाठी आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पूर्णकांत त्रिपाठी सनी, अनुज रावत, विवेक,बंटी पुरोहित, बलराम राय, राज सेन, गजेंद्र परिहार, मोहित राय मम्मा, दिग्विजय सिंह दीपू, हर्ष त्रिपाठी आदि कमेटी के सदस्यों सहित कुलदीप खरे एडवोकेट, महेन्द्र सिंह, राजीव बाजपेई, रामेश्वर प्रसाद सोनी, बद्री प्रसाद तिवारी, अभय दुबे टिंकू, शशिकांत तिवारी, मनीष तिवारी, राघवेंद्र राजावत, धर्मेंद्र पाण्डेय, अशोक पंडा, अवधेश , सुधीर पंडा, स्वप्नल त्रिपाठी ,बलराम पुरोहित आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजय पाण्डेय भारत ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690