“*काॅमरेड जाॅन बैंजामन की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्वांजली”:- कॉ. राजा भइया*

झाँसी:- आज दिनांक 20/08/2025 का नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन EMS-1 कारखाना शाखा में शाखा मंत्री काॅ0 राजा भइया जी के नेतृत्व में एवं काॅ0 रामकुमार परिहार जी की अध्यक्षता में काॅमरेड जाॅन बैंजामिन की 48वीं पुण्यतिथि पर उनको याद किया व उनके जीवन पर वक्ताओं द्वारा संक्षेप में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शाखा सचिव कॉ.राजा भइया,शाखा अध्यक्ष राम कुमार परिहार, कार्यवाहक अध्यक्ष हरीशंकर यादव, शाखा के पूर्व पदाधिकारी दीपक निगम, मुख्यालय मंडल के पूर्व सहायक सचिव खेम चंद, शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, युसूफ खान, दयाशंकर यादव, छोटेलाल मीना, संतोष कुमार वर्मा,बृजभूषण शाक्य, मुस्ताक खान, वीरेंद्र यादव, मनोज साहू, के. के. निरंजन,आदि उपस्थित रहे।
अंत में शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690