*रेल सेवानिवृत्ति समारोह में ”रेल श्री प्रषस्ति-पत्र“*देकर सम्मानित किया -*कॉ.राजा भैया*

झाँसीः-!!! आज दिनांक 31.07.2025 को नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन EMS-1 कारखाना शाखा झाँसी में केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह जी के मार्ग दर्शन में व शाखा सचिव राजा भैया जी के नेतृत्व में एवं शाखा कार्यकारी अध्यक्ष कॉ.हरि शंकर यादव जी की अध्यक्षता सम्पन्न में हुआ एवं कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजा भैया जी द्वारा किया गया।
शाखा मंत्री नें सभी रेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी साथ की यूनियन परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, शाखा उपाध्यक्ष यूसुफ खान जी नें आज कारखाना झाँसी से 12 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन साथियों को हार्दिक शुभकामनायें दी, साथ ही कारखाना झाँसी के बारे में उपस्थित साथियों को जानकारी दी। केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह जी ने भी सभी कर्मचारियों को यूनियन परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। शाखा के पूर्व शाखा अध्यक्ष आशीष कुमार नायक जी ने भी सभी साथियों को उनकी रेल सेवा निवृत होने पर हार्दिक शुभकामनायें दी। मुख्यालय मंडल की पूर्व सहायक सचिव कॉ.खेमचंद ने भी सभी साथियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह, शाखा सचिव राजा भैया,मुख्यालय मण्डल के पूर्व सहायक सचिव खेमचंद, शाखा के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार नायक ,कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर यादव , शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,शाखा उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, सुनील शर्मा, अरविंद कुमार मीना, यूसुफ खान,राजेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह यादव,बृजभषण शाक्या, मदन, संतोष कुमार वर्मा, ई सी सी सोसायटी डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा,मदन, संतोष कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, आनंद, मुश्ताक खान, पर्वत, बबलू चौहान, के . के . निरंजन आदि उपस्थित रहे।
अंत मे शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष काॅ. हरि शंकर यादव जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
भवदीय
*राजा भैया*
शाखा सचिव
ई.एम.एस.-1, कार./झाँसी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690