मडावरास्वास्थ

स्वर्गीय श्री ग्याप्रसाद मिश्र की 41 वी पुण्य स्मृति में बिशेष नेत्रालय मड़ावरा द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम भदौरा में ग्राम पंचायत के प्रथम प्रधान व मालवीय इण्टर कॉलेज गुढा के संस्थापक सदस्य व उपाध्यक्ष त्यागमूर्ति स्वर्गीय श्री ग्याप्रसाद मिश्र की 41 वी पुण्य स्मृति में बिशेष नेत्रालय मड़ावरा द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम भदौरा व आसपास के कई गांव के लोगों ने अपनी आंखों व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच कराई, जिन्हें निशुल्क दवा बितरित की गई ।
शिविर के आयोजक भगवान दास मिश्र ने कहा त्यागमूर्ति पं0 ग्याप्रसाद लोक कल्याण फाउंडेशन प्रतिवर्ष गरीब व असहाय लोगों के सहायतार्थ निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है,

आयोजित शिविर में लगभग 80 लोगों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच हुई तथा 17 लोगों के लिए मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए विशेष नेत्रालय मड़ावरा ले जाया गया जहां मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा तथा तथा निशुल्क चश्मा दिया जाएगा साथ ही उनके रहने व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क होगी, यह जानकारी विशेष नेत्रालय के डॉक्टर नवदीप रावत द्वारा दी गई, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर समकित जैन ने बताया की आंखें जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, आंखें हैं तो जहान है ,लोगों की अपनी आंखों की सुरक्षा अवश्य करनी चाहिए इस दौरान कुंवर धर्मपाल सिंह बुंदेला रजऊ राजा, ईश्वर दास मिश्र, राजेन्द्र कुमारमिश्र, पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला, शत्रुघ्न सिंह, ऋषि राजा, खुन्दे कुशवाहा, दया शंकर सोनी , अमितेश अवस्थी, वाहिद खान, रमेश कुमार, आदि का विशेष सहयोग रहा, शिविर के आयोजक भगवान दास मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया,संचालन उमाकान्त मिश्र ने किया ।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button