यू०पी०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ललितपुर तहसील का हुआ गठन
ललितपुर तहसील संरक्षक बने कन्हैया लाल विश्वकर्मा ,अध्यक्ष बने धर्म सिंह कुशवाहा महामंत्री पद पर चंदन अहिरवार उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा ,मंत्री द्वारिका प्रसाद रैकवार सर्वसम्मति से चयनित हुए
ललितपुर/नगर मुख्यालय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन मैं यू०पी० जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया ।
संगठन की बैठक शिखर चंद्र जैन की अध्यक्षता एवं सुरेश प्रकाश कोंते व सुरेंद्र पस्तोर के मुख्य आतिथ्य में आयोजन की गई । अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया बैठक मैं सभी ने अपना परिचय देते हुए संगठन को एक मजबूत और सक्रिय सदस्यों को संगठन मैं शामिल करने का निर्णय लिया ।यू०पी०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया उपजा संगठन एक राष्ट्रीय संगठन है जिसकी समस्त प्रदेश और जिलों मैं इकाइयां गठित है जिला मैं यह संगठन एक विशाल बट वृक्ष की तरह मजबूत और सक्रिय संगठन होगा जो पत्रकारों के हित की हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा । इसी क्रम में सुरेश प्रकाश कोंते ने पत्रकारों को संगठित रहने की बात कही इसी क्रम में सुरेंद्र पस्तोर ने कहा की पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा पत्रकारों पर आई विपत्ति का सामना हम सब संगठित रहकर करेंगे । अजय तोमर ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथियों से जुड़ने का आह्वान किया वही अध्यछीय उद्बोधन में शिखर चंद्र जैन ने पत्रकारों के मान सम्मान की बात कही उपजा संगठन में हम सभी पत्रकारों को जुड़ना चाहिए ।
सभी बक्ताओ के उद्बोधन के पश्चात ललितपुर तहसील इकाई के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें सर्वसम्मति से ललितपुर तहसील संरक्षक कन्हैया लाल विश्वकर्मा ,अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ,महामंत्री पद पर चंदन अहिरवार, उपाध्यक्ष पद पर सुधीर मिश्रा, मंत्री पद पर द्वारका प्रसाद रैकवार का चयन किया गया । जिला कार्यकारिणी सहित समस्त पत्रकारों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
बैठक में सुरेश प्रकाश कोंते, जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र पस्तोर गुड्डू, जिला महामंत्री मनोज कुमार तिवारी , जिला महामंत्री अजय प्रताप तोमर , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिखर चंद्र जैन, जिला मंत्री रामरतन राय, धर्म सिंह कुशवाहा , वृंदावन कुशवाह ,कमलेश विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव ,सुधीर मिश्रा बंटी ,चंदन सिंह अहिरवार, द्वारका पर प्रसाद रैकवार, इंद्रपाल सूर्यवंशी , ,सौरभ सोनी ,कन्हैया लाल विश्वकर्मा लल्लू राम शर्मा, गोपाल सोनी आदि मौजूद रहे ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज कुमार तिवारी ने किया तो वही सभी का आभार जितेंद्र यादव ने जताया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand