*यातायात ललितपुर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान*

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी रेन्ज, झाँसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में यातायात पुलिस ललितपुर व विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चेकिंग व जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान चेकिंग करते हुए नियमों के बारे में किया गया जागरुक ।
इसी क्रम में ई-रिक्शा चालकों को नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया साथ ही शहर व थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर, चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, लेन ड्राइविंग का पालन करें तथा मानक से अधिक सवारी न बैठाने आदि के बारे में जागरूक किया गया ।
*इस अभियान के तहत जनपदीय पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा कुल 53वाहनों का चालान किया गया तथा 03 ई-रिक्शा सीज किये गए ।*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand