ललितपुरललितपुर पुलिस

यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सजग : आलोक तिवारी मोडीफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के खिलाफ चला अभियान

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों पर मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, स्टंटिंग, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट आदि के विरुद्ध अभियान चला कर आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगाएं, 4 पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट बांधे, दो पहिया वाहन पर तीन लोग न बैठें, स्टंटबाजी न करें, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन का समस्त प्रपत्र डिजीलॉकर पर सुरक्षित रखें और मांगे जाने पर दिखाएं। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 112 वाहनों का एम. वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए 3 वाहनों को सीज किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button